MI POWER BANK 2i BLACK 10000 mAH
MI POWER BANK 2i BLACK 10000 mAH
आज हम पावर बैंक के बारे में बात करेंगे | जैसा की आप सभी जानते हैं की आज की जिंदगी में मोबाइल
फ़ोन्स का प्रयोग बहुत ही
ज्यादा बढ़ गया है| फ़ोन्स के बिना हम आधुनिक लाइफ की कल्पना भी नहीं कर सकते
हैं| आजकल लगभग सभी के पास स्मार्ट फोन्स का होना एक आम
बात है | अब ये फ़ोन्स केवल कॉल करने तक ही सीमित नहीं रहे |अब तो फोटोग्राफी ,विडिओग्राफी ,म्यूजिक,मूवी देखना,नेविगेशन जैसे अनेकों काम हम इन स्मार्ट फ़ोन्स से करते हैं | तो इनकी बैटरी का प्रयोग ज्यादा होने की वजह से
बैटरी को चार्ज करना पड़ता है | ऐसे में हमें जरुरत होती है| एक भरोसेमंद पॉवरबैंक की जो हमारे फ़ोन को चार्ज कर सके |चाहे हम मार्किट ,ऑफिस,कार,माल,कही भी हो और इसे कैर्री करना भी आसान हो | ऐसा ही पावर बैंक है| <strong>MI
POWER BANK 2i BLACK 10000 mAH .इस पावर बैंक के बारे में जानने के लिए आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं
|
SPECIFICATION OF MI POWER BANK 2i BLACK 10000 mAH
१. इसकी 10000 mAh के लिथियम पॉलीमर बैटरी है जोकि हमें फ़ास्ट चार्जिंग उपलब्ध करती है |
२. इस पावर बैंक में 2
USB पोर्ट आउटपुट के लिए दिए गए हैं| जिसके द्वारा हम अपने दो फ़ोन्स को एक साथ चार्ज कर सकते हैं | यह पोर्ट 5V /2A,
9V/2A, और 12 V/1.5A के साथ चार्जिंग कर सकते हैं | MI
POWER BANK 2i BLACK 10000 mAH अपने इंटेलिजेंस से पावर आउटपुट को एडजस्ट करता है |और लगभग 18 Watt पावर फ़ास्ट चार्जिंग के लिए उपलब्ध करता है |
३. यह अल्लुमिनियम अलॉय से बना हुआ है जोकि इसे मजबूती प्रदान
करता है|
४. इस पॉवरबैंक पर हमें 6 महीने की वारंटी मिलती है
५. इसका साइज 7.1 x
1.4 x 14.7 cm है जोकि काफी स्लिम है |और इसका वजन है 240 g जिससे ये carry करने में काफी आसान रहता है |
६. The all-new
10000mAh Mi Power Bank 2i is a portable powerhouse that offers two-way fast
charging and ensures that your devices make it through the busiest and longest
days.
Feels Exceptional in Hand
७. इससे अगर हमें कम पावर वाली devices जैसे ब्लूटूथ हैडफ़ोन को चार्ज करना चाहें तो इसके पावर बटन को दो बार दबाने से यह कम पावर डिलीवर
करता है | और इस तरह कम पावर वाली devices
को सुरक्षित चार्जिंग देता है |
Nine Layers of World-Class Circuit Chip Protection
इस MI POWER BANK 2i
BLACK 10000 mAH में सुरक्षा के लिए 9 तरह की प्रोटेक्शन दी गयी हैं ,जोकि इस पावर बैंक और इसके यूजर को सुरक्षा प्रदान करता है|
१. Temperature Resistance: इसमें हीट तापमान को नियंत्रित करने की machanism दी गयी है | जो बैटरी को ओवर हीट होने से बचाता है |
२.Protection from Short Circuit: शार्ट सर्किट से मदर बोर्ड और बैटरी को बचाने के लिए ऐसे व्यवस्था है,की शार्ट सर्किट होने पर ये अपने आप ही सर्किट को ब्रेक कर देता है |
३. Reset Mechanism: पावर बटन से ही हम unstable environment में पावर बैंक को रिसेट कर सकते हैं |
४. Input Over voltage Protection: यह पॉवरबैंक को वोल्टेज फ्लक्चुएशन के कारण होने
वाले नुकसान से बचाता है |
५. Protection from Incorrect
Insertion: अगर USB केबल को गलत तरीके से लगा दिया जाए ,तो यह डिटेक्ट करके चार्जिंग को स्टॉप कर देता है |
६. Protection from Output Over
current: आउटपुट करेंट को मॉनिटर करता है | अगर करंट मैक्सिमम लिमिट से ज्यादा हो तो यह ऑफ हो
जायेगा |
७. Output Over voltage
Protection: आउटपुट वोल्टेज को मॉनिटर करता है ,अगर वोल्टेज मैक्सिमम लिमिट से ज्यादा हो तो यह ऑफ हो जायेगा
|
८. Protection from Overcharge and
Over-discharge: ओवर चार्जिंग और ओवर
डिस्चार्जिंग के कारण होने वाले नुकसान से बचने के लिए इसमें जापानी तकनीक का
इस्तेमाल किया गया है |
९. PTC Protective Circuits for the Cell:
तापमान या करंट को कण्ट्रोल करने के लिए पीटीसी
सर्किट लगाया गया है
इस पावर बैंक को यदि आप खरीदना कहते हैं तो नीचे
दिए
SHOP NOW बटन पर क्लिक कीजिये अगर आप हमसे सम्पर्क करना चाहते हो तो हमारे CONTACT US पेज पर विजिट कर सकते हैं |
SHOP NOW बटन पर क्लिक कीजिये अगर आप हमसे सम्पर्क करना चाहते हो तो हमारे CONTACT US पेज पर विजिट कर सकते हैं |
ConversionConversion EmoticonEmoticon