How To Link Aadhaar Number To PAN Card ?
इनकम टैक्स विभाग ने PAN को aadhaar से लिंक करने के लिए ऑनलाइन प्रोसेस को बहुत आसान बना दिया है ताकि भारतीय आयकरदाताओं को असुविधा ना हो | how to link aadhaar number to pan card कैसे लिंक करें PAN को Aadhaar नंबर के साथ ? ऑनलाइन घर बैठे और वो भी बिना log in किये भी आप इसे 2 आसान स्टेप में कर सकते हैं | इस सुविधा का प्रयोग कोई भी अपने Aadhaar नंबर को PAN से लिंक करने के लिए कर सकता है|
इस सुविधा को हम तीन प्रकार से प्रयोग कर सकते हैं |
- अपने अकाउंट में log in हुए बिना ( 2 -चरण की प्रक्रिया )
- अपने अकाउंट में log in होकर ( 6 - चरण की प्रक्रिया )
- आधार नम्बर को PAN से SMS के जरिये लिंक करना
1. अपने अकाउंट में log in हुए बिना ( 2 -चरण की प्रक्रिया )
चरण 1: सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र में
www.incometaxindiaefilling.gov.in टाइप कीजिये और इस साइट के ओपन होने पर इसके बाँयी तरफ दिए गए -Link Aadhaar पर क्लिक कीजिये |
चरण 2 : मांगी गयी जानकारी को भरें :
- PAN पैन
- Aadhaar Number आधार नंबर
- Name नाम बिलकुल ठीक ठीक भरें | पैन कार्ड की डिटेल और आधार कार्ड की डिटेल एक जैसी होनी चाहिए | यानी आपके नाम की स्पेलिंग दोनों में एक जैसी होनी चाहिए |
- I agree to validate my Aadhaar Details with UIDAI पर टिक करें |
- Captca Image को ठीक से भरें |
इस जानकारी को भरने के बाद
Link Aadhaar पर क्लिक करें |

अगर नाम के मिलान में कोई छोटी मोटी कमी (Mismatch) रह जाती है तो आधार OTP की जरुरत पड़ती है | यह सुनिश्चित कर लें की आपकी जन्मतिथि, लिंग,आदि जानकारी पैन कार्ड और आधार कार्ड में बिलकुल एक जैसी होनी चाहिए | अगर आधार कार्ड में दिया गया नाम और पैन कार्ड में दिया गया नाम अलग अलग होंगे तो लिंकिंग की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकेगी | इस स्थिति में आपको किसी एक कार्ड का नाम चेंज करना पड़ेगा जिससे की दोनों कार्ड्स की जानकारी मेल खाये | इसके उपरांत आप फिर से इस प्रकिया को पूरी कर सकते हैं |
2. अपने अकाउंट में log in होकर (6- चरण की प्रक्रिया )
how to link aadhaar number to pan card
चरण 1: सबसे पहले अपने आपको
income tax portal पर रजिस्टर यानी पंजीकरण करना होगा | यदि आप पहले से रेजिस्टर्ड यानी पंजीकृत हैं तो आप चरण 2 पर जा सकते हैं|
चरण 2: इनकम टैक्स विभाग द्वारा दी गयी लॉगिन आई डी, पासवर्ड और जन्मतिथि के द्वारा
income tax portal पर लॉगिन कीजिये|
चरण 3: लॉगिन होने के बाद एक पॉप अप मैसेज द्वारा आपको पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए बोला जाएगा | यदि आपको ऐसा मैसेज दिखाई ना दे तो आप टॉप बार में "Profile Setting " में जाकर "Link Aadhaar" पर क्लिक करें |
चरण 4: अपनी जानकारी भरें जैसे की नाम जन्मतिथि लिंग जो की हम पहले बता चुके हैं अपनी जानकारी को वेरिफाई करें |
चरण 5: अगर आपकी दी गयी जानकारी मेल खा जाती है यानी मैच होती है तो अपना आधार नंबर तथा CAPTCHA को भरें और "LINK Now" बटन पर क्लिक करें |
चरण 6: एक पॉप अप मैसेज द्वारा आपको आधार नंबर और पैन कार्ड सफलतापूर्वक link होने की सूचना दी जायेगी |
3. आधार नम्बर को PAN से SMS के जरिये लिंक करना
how to link aadhaar number to pan card
अब आप
SMS के जरिये भी अपने पैन को आधार नंबर से लिंक कर सकते हैं | इनकम टैक्स विभाग पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए SMS की सुविधा भी दे रहा है | आप यदि sms के जरिये यह प्रक्रिया पूरी करना चाहते हैं तो आपको 567678 या 56161 पर अपने रेजिस्टर्ड नंबर से SMS भेजना होगा | SMS निन्नलिखित फॉर्मेट में भेजना है :
UIDPAN <SPACE >12 DIGIT AADHAAR NUMBER><SPACE ><10 DIGIT PAN>
अगर आप हमसे कोई सवाल पूंछना चाहते हो तो
Contact Us पर क्लिक कर सकते हैं | आपके सुझाव का हमें इन्तजार रहेगा |
आप हमारे
Youtube Channel पर भी visit कर सकते हैं |

आधार नंबर को पैन कार्ड से ऑनलाइन लिंक करने के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस वीडियो को देखिए
https://www.youtube.com/watch?v=q-1E7RxXJE0
ConversionConversion EmoticonEmoticon